Weather Update: दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत बाकी राज्यों में मौसम कैसा रहेगा। IMD के मुताबिक तापमान की बात करें तो वेस्टर्न राजस्थान (western Rajasthan) के लिए अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव की रेड वॉर्निंग दी हुई है। वहीं ईस्टर्न राजस्थान के लिए भी तीन दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव (IMD scientist Akhil Srivastava) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir),पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) में कुछ जगहों पर हीटवेव (Heatwave) की स्थिति बनेगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) की वजह से दिल्ली (Delhi) में बारिश और ओलावृष्टि हुई। यहां कल और परसों भी दिल्ली में आंधी तूफान ( thunderstorm) आ सकता है। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है।
#weatherupdate #cycloniccirculation #thunderstorms #thunderstormindelhi #delhincrrain #delhithunderstorm
~CO.360~HT.408~ED.106~GR.124~